


भागलपुर निबंधन कार्यालय से हुए दस्तावेज चोरी के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 24-25 सितंबर की रात अभिलेखागार के वेंटिलेटर को तोड़कर सरकारी दस्तावेजों की चोरी की गई थी। इस मामले में जोगसर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से तफ्तीश को आगे बढ़ाया और कटिहार जिले के तीन आरोपियों को धर-दबोचा। इनमें नीमाकोल निवासी अख्तर अंसारी, सकरपुरा निवासी रोहताज खान और हाजी टोला से पकड़े गए भास्कर खान का नाम शामिल है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुए सरकारी दस्तावेज भी बरामद कर लिए हैं। सिटी एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और शुरुआती जांच में कई भू-माफियाओं की संलिप्तता के संकेत मिले हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस रैकेट के सभी चेहरे बेनकाब होंगे।
भागलपुर पुलिस की इस कार्रवाई से निबंधन कार्यालय से जुड़े दस्तावेजों की हेराफेरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है। आम नागरिकों की संपत्तियों से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह मामला गंभीर सवाल खड़ा करता है।
