


नारायणपुर: शाहपुर गांव में जदयू नेता रंजीत कुमार मंडल के आवास पर सोमवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा में येचुरी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। रंजीत मंडल ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया था। सीताराम येचुरी लंबे समय तक वामपंथी राजनीति में सक्रिय रहे और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर कामरेड मदन मंडल, अजीत नागर, दिनेश दास, सतीश मंडल, रामस्वरूप मंडल, नंदकिशोर और दिलीप मलिक भी मौजूद रहे।

