


नवगछिया : अयोध्या में हुए राम लला के राघव स्वरूप प्राणप्रतिष्ठा में जब पूरा देश राममय हो रखा था, तब नवगछिया में भी प्रभु श्रीराम की भक्ति को रामभक्त अपनी श्रद्धा से अलग अलग रूप में हर्षोल्लास से मनाते हुए दिखे। जहाँ मंदिरों में दीप जलाकर भगवान की आरती व प्रसाद वितरण का कार्य हुआ और भक्तों की भीड़ मंदिरों में देखी गयी वहीं घर घर में भी लोग अपने आराध्य के आगमन की खुशियां मना रहे थे। नगर परिषद नवगछिया के सिटी मिशन मैनेजर रंजीत कुमार की पत्नी निधि गुप्ता ने रंगोली से भव्य राम मंदिर एवं प्रभु राम की छवि को बनाया जो देखते बन रही थी। रामभक्त निधि ने बताया कि उनको इस दिन का बेसब्री से इंतजार था कि कब हमारे राम अयोध्या में पधारेंगे और हम उनका स्वागत उनकी प्रेरणा से अपने रंगोली के माध्यम से करेंगे। वही निधि गुप्ता द्वारा बनाए गए रंगोली की प्रशंसा उनके स्वजनों द्वारा भी की गई ।

