


खरीक के तुलसीपुर गांव स्थित एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में रविवार की देर आग लग गयी जिससे पूरा कार्यालय जलकर राख हो गया. मामले को लेकर कंस्ट्रक्शन के निदेशक तुलसीपुर निवासी आशीष कुमार ने थाने में आवेदन दिया है जिसमें कहा है कि रविवार की देर रात दीवाली के अवसर पर अपने कार्यालय में पूजा-अर्चना करने के बाद 09:45 बजे कार्यालय को बंद कर गाँव स्थित ही अपना घर चला गया.घर में पूजा करने के बाद करीब 10:30 बजे जब पुनः कार्यलय पहुँचा तो देखा कि कार्यलय के कमरे से आग की लपटें उठ रही है.आग की लपटों को देख हल्ला किया तो, आसपास के लोग आए.काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इससे पूर्व ही कार्यालय के अंदर रखे कंपनी से संबंधित सभी कागजात,टीबी,फ्रीज, गोदरेज समेत सारा समान जलकर राख हो गया.आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.पुलिस घटना के विभिन्न बिंदुओं पर जाँच कर रही है.

