खरीक :- खरीक पीएचसी में शनिवार को अपने निजी क्लीनिक का प्रचार करने पहुँचा एक युवक पीएचसी प्रभारी को देखते ही फरार हो गया. दरअसल, शनिवार को परिवार कल्याण दिवस के अवसर पर पीएचसी में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए प्रखंड के विभिन्न गाँवों से बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता पीएचसी पहुँची थी. युवक उन आशा कार्यकर्ताओं को अपने क्लीनिक का पंपलेट देकर मोटिवेट कर रहा था.
इसी दौरान पीएचसी प्रभारी ने सीसीटीवी कैमरे में युवक को देखकर जैसे ही बाहर निकला और पीएचसी में तैनात गार्ड को पकड़ने कहा कि युवक भाग निकला। जिसके बाद पीएचसी प्रभारी ने आशा कार्यकर्ता से पूछताछ किया एवं सभी आशा और पीएचसी कर्मियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पीएचसी के अंदर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या दलाल दिखे तो तुरंत इसकी सूचना दें. अन्यथा ना सिर्फ उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी बल्कि संबंधित कर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।. पीएचसी प्रभारी डाॅ नीरज कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी कीमत पर ऐसे व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा.