


रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर….जल्द ही भागलपुर वासियों को निजी हॉस्पिटल के तर्ज पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल भागलपुर में सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएगा। सदर अस्पताल के विक्टोरिया मेमोरियल बिल्डिंग में पेईंग वार्ड बन कर लगभग तैयार हो चुका है। यहां सामान्य मरीजों की सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर का निर्माण हो चुका है, करीब 92 बेड ऑक्सीजन पॉइंट के साथ तैयार हो चुके हैं, बताते चलें कि पेइंग वार्ड में सभी तरह की बीमारियों के इमरजेंसी मरीजों का इलाज किया जाएगा।

सीएस डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल के प्रति लोगों का भरोसा और बढ़ें, उन्हें निजी अस्पताल के तरह व्यवस्था दिखें एवं सामान्य दरों से भी कम दरों पर पैसे देके लोग इसका उपयोग कर सकें, इसी सोच को लेकर इसे तैयार किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पेइंग वार्ड बनकर लगभग तैयार हो गया है, छोटे-मोटे कार्य बचे हुए हैं जो 2 से 4 दिन में हो जाएंगे और यह पेईंग वार्ड शहरवासियों के लिए सुपुर्द कर दिया जाएगा।

