नवगछिया के रंगरा थाना मदरौनी के मुक्ति सिंह ने निजी जलकर से बांस, जाल, खूटा को प्रमुख मोती यादव, उसके भाई सुमित यादव, मनोज सहनी पर ले जाने का आरोप लगाया है. मुक्तिनाथ सिंह ने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को आवेदन दिया है. बताया कि तीनों आरोपित कुमादपुर स्थित मेरे जलकर पर आए. जल कर से जाल जंघा, बांस उखाड़ कर लेकर चले गये. जाते-जाते धमकी देते हुए कहा कि मछली का शिकार जबरन करूंगा. तुमकों जो करना है करो.
मुझे इस पोखर में शिकार करने से कोई रोक नहीं सकता. अगर रोकने की काेशिश की, तो जान से मार दूंगा. कुमादपुर पोखर में दो बार घटना घट चुकी है. हम सभी गरीब मछुआरा है. मेरा जन्मजात पेशा यही है. गरीब मुछुआ भयभीत है. किसी भी समय खून खराबा और अप्रिय घटना वह लोग कर सकते हैं.वह पूर्व में भी घटना को अंजाम दे चुके हैं. कुमादपुर पोखर में शिकार करते समय मुझे सुरक्षा दी जाए. भय हैं कि मुझे व मेरे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना न घटित हो.