


एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि घटना का वैज्ञानिक अनुसंधान और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने एसआईटी गठित किया है. एसआईटी में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष, परवत्ता थानाध्यक्ष, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष, गोपालपुर थानाध्यक्ष, रंगरा थानाध्यक्ष और अन्य तेज तर्रार जवानों को शामिल किया गया है. आपसी रंजिश में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जबकि संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
