


बिहपुर : बुधवार को बिहपुर प्रखंड के बभनगामा और अमरपुर के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल वन प्रमंडल पदाधिकारी स्वेता कुमारी से मिला, ताकि नीलगायों के आतंक से मुक्ति पाई जा सके। इस प्रतिनिधिमंडल में बिहार राज्य किसान सभा के जिला संयोजक निरंजन चौधरी के नेतृत्व में बभनगामा और अमरपुर के किसान राजीव सनगही, मनहर चौधरी, महेश चौधरी, निवेदन चौधरी, हर्ष चौधरी, रामकृष्ण चौधरी, मुस्ताक आलम और अजय मिश्रा शामिल थे।

किसानों ने बताया कि नीलगायों के कारण उनके फसल क्षेत्र में भारी तबाही हो रही है। खेती का रकबा लगभग 600-700 एकड़ है, और उन्हें दो से तीन बार बुआई करनी पड़ी है। आम, लीची और महोगनी के पौधों को नष्ट कर दिया है, और 80-100 के नीलगायों का झुंड एक साथ फसलों को बर्बाद कर रहा है। किसान परेशान हैं और सरकार से त्वरित समाधान की मांग कर रहे हैं।

10 फरवरी को वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बभनगामा पंचायत के मुखिया गुलजार खां और लत्तीपुर उत्तर पंचायत की मुखिया अनीता देवी से इस मुद्दे पर बात की थी और कहा था कि यदि 15 दिनों में समस्या का समाधान नहीं होता है, तो फसल क्षतिपूर्ति समेत अन्य जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
किसानों ने पदाधिकारी से त्वरित समाधान की अपील की और चेतावनी दी कि यदि यह समस्या जल्द हल नहीं हुई, तो उन्हें दाने-दाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। वन प्रमंडल पदाधिकारी ने इस मामले में जल्द ही ठोस कार्रवाई का भरोसा किसानों को दिया।
