ढोलबज्जा: आईएसीटी कम्प्यूटर सेंटर सह आनंद पाठशाला ढोलबज्जा के निदेशक विनीत आनंद ने स्कूली बच्चों को अब निमोनिक्स तकनीक से पढ़ाई करवाने की तैयारी कर रहे हैं. विनीत ने बताया कि- यह तकनीक विज्ञान की वह शाखा है जिसके जरिए सूचनाओं व आंकड़ों को मनोरंजन एवं मजाकिया तरीके से स्कूली छात्र-छात्राओं को किसी भी विषय को याद दिलाया जा सकता है।
जिसे बच्चे भूलना हीं भूल जाते हैैं और इससे अपनी सफलता को जल्द प्राप्त कर लेते हैं. यह पढ़ाई लंदन एवं दिल्ली के मॉडल ट्रेनर के आधार पर आईएसीटी कम्प्यूटर सेंटर सह आनंद पाठशाला के फेसबुक पेज पर अॉनलाइन क्लास कराई जायेगी.