नवगछिया : निपुण भारत मिशन के अंतर्गत मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगराचौक में प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं वरीय सहायक शिक्षक सह मेंटर शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में पीयर लर्निंग के परिपेक्ष्य में निरंतर वर्ग संचालन किया जा रहा है। हाल ही में, सप्ताहिक बैठक वर्ग 3, 4 और 5 के बच्चों के साथ आयोजित की गई।
इन्वॉल्व फाउंडेशन के दिशा-निर्देशों के तहत यह बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाती है, साथ ही मासिक बैठक भी समय पर संपन्न की जाती है। इस सप्ताहिक बैठक में टीम लीडर ब्रजेश कुमार, निखिल कुमार, आरती कुमारी, रोशन कुमार, रुदल कुमार, शिवानी कुमारी, शिवम कुमार, बाबूलाल, निधि कुमारी, राधिका नंदन सरस्वती, संजना कुमारी, अनुज कुमार, पलक कुमारी, चांदनी कुमारी, शालू कुमारी, पिंकु कुमार, रवि किशन कुमार, सृष्टि कुमारी, कुंदन कुमार सहित सभी ग्रुप के बच्चे शामिल हुए।
बैठक में बच्चों ने संयुक्त रूप से कहा कि पीयर लर्निंग के अंतर्गत पढ़ाई करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि इससे उनकी पढ़ाई मजबूत, सशक्त और दक्ष बन रही है। इसके साथ ही उनकी रुचि में भी वृद्धि हो रही है और नेतृत्व क्षमता का भी विकास हो रहा है।
यह कार्यक्रम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके द्वारा बच्चों को न केवल शैक्षिक रूप से सशक्त किया जा रहा है, बल्कि सह-शैक्षिक गतिविधियों में भी उनका योगदान बढ़ रहा है। मेंटर अमित कुमार के निरंतर मार्गदर्शन में पीयर लर्निंग कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है और यह बच्चों के समग्र विकास में सहायक साबित हो रहा है।