

गोपालपुर – बुधवार की दोपहर को इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों का निरीक्षण बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजा प्रसाद सिंह,मुख्य अभियंता ई एसएस पांडे,अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान ,विशेष रूप से प्रतिनियुक्त अधीक्षण अभियंता ई सियाराम पासवान ,प्रभारी कार्यपालक अभियंता ई युगेश्वर पासवान ने विभिन्न स्परों का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये. बताते चलें कि गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.

जिस कारण स्पर संख्या छह पर पानी का दवाब काफी बढ गया है. मिली जानकारी के अनुसार सोन नदी से गंगा नदी में बडी मात्रा में पानी का प्रवाह किये जाने के कारण आने वाले एक -दो दिनों में गंगा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने की संभावना के कारण जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की सांसे तेज हो गई हैं.फिलहाल सभी स्पर सुरक्षित होने का दावा जल संसाधन विभाग के अभियंताओं द्वारा किया जा रहा है.मौके पर ग्रामीण सह अधिवक्ता मुकेश कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई.

