निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद बेचने को लेकर खाद विक्रेता गिरफ्तार भेजा गया जेल।अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने खाद के दुकान पर की थी छापेमारी
नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर चंडी स्थान के समीप विजय खाद बीज ट्रेडिंग केंद्र पर अवैध रूप से निर्धारित मूल्य से अधिक रुपया यूरिया रासायनिक खाद बेचने को लेकर के अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस यतेंद्र कुमार पाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार एवं अन्य पुलिस के सहयोग से की गई छापेमारी के दौरान खाद बीज विक्रेता विजय जायसवाल को गिरफ्तार कर इस्माइलपुर पुलिस के हवाले किया। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर इस्माइलपुर प्रखंड के कृषि कोऑर्डिनेटर आशुतोष कुमार के बयान पर अवैध रूप से खाद बिक्री कर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
कोऑर्डिनेटर आशुतोष कुमार ने बताया कि जहां यूरिया की कीमत ₹266 है वहीं किसानों से दुकानदार के द्वारा ₹350 लिया जा रहा था। जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने मौके पर से खाद बेचते हुए खाद विक्रेता को हिरासत में लेकर इस्माइलपुर पुलिस के हवाले किया। जहां पर मामला दर्ज कराया गया है। इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष मनी पासवान ने बताया कि अवैध खाद विक्रेता के ऊपर मामला दर्ज कर खाद दुकानदार विजय जय सवाल को जेल भेजा गया। जिला कृषि पदाधिकारी के के झा ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा किए गए छापेमारी के दौरान गिरफ्तार खाद विक्रेता विजय जय सवाल का लाइसेंस तत्काल रद्द करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है। इसके ऊपर आगे की कार्रवाई होगी।