खरीक : इंटर का फार्म भरने में निर्धारित राशि से अधिक वसूली को लेकर शनिवार को छात्रों के अभिभावकों ने इंटर स्कूल बहत्तरा के प्राचार्य डॉ ज्ञानानंद झा से मुलाकात की. अभिभावकों ने प्राचार्य को बताया कि इंटर का फार्म भरने के लिए सरकार द्वारा तय की गई सामान्य को 1430 रूपये एवं एससी-एसटी व ईबीसी को 1170 रूपये जमा करना है. इस विद्यालय द्वारा चयनित सीएसपी संचालक सूरज कुमार द्वारा एससी-एसटी एवं ईबीसी छात्रों से अपने हिसाब से राशि लिया जा रहा है. किसी छात्र से 1600 रूपये, तो किसी छात्र से 1900 रूपये, तो किसी से कुछ वसूल किया जा रहा है.
फार्म भरने के नाम पर सिर्फ मनमानी है. अभिभावकों ने प्राचार्य से स्कूल परिसर में ही फार्म भरने व्यवस्था करने एवं अधिक राशि की वसूली पर शीघ्र रोक लगाने की माँग की. जिसपर प्राचार्य डॉ ज्ञानानंद झा ने साकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि फार्म भरने में ली जा रही अधिक राशि की मुझे जानकारी नहीं है. शीघ्र ही कैफे संचालक से पूछताछ की जाएगी.अगर अधिक राशि लिया गया होगा तो, उसे वापस कराते हुए अधिक राशि वसूली पर रोक लगाई जाएगी एवं दुसरे संचालकों को फार्म भरने की जिम्मेदारी दी जाएगी.इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल, गोपाल मंडल, बलराम मंडल, ऋषि कुमार आदि मौजूद थे.