डीडीसी भागलपुर कुमार अनुराग बुधवार को बिहपुर प्रखंड पहुंचे. उन्होंने विकास की योजनाओं का समीक्षा किया. इस दौरान करीब दो घंटे तक कार्यालय में फाइलों की जांच पड़ताल की गई. उसके बाद डीडीसी ने बताया की प्रखंड का प्रधान लिपिक पिछले एक माह से अनुपस्थित है. उनके पास बहुत सारी पंजी भी है. वहीं प्रभारी बीडीओ हरिमोहन कुमार को निर्देश दिया कि जितने लिपिक कार्यालय नहीं आते हैं, उन्हें बायोमेट्रिक अटेंडेंस के हिसाब से वेतन दिया जायेगा.
डीडीसी अनुराग ने बताया की बिहपुर प्रखंड में एक भी वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट नहीं हो पाया है.जिसको लेकर सीओ को दो से तीन दिनों में सात जगहों का एनओसी देने को कहा गया है. प्रखंड का एक मात्र बिहपुर -जमालपुर पंचायत का वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट बन कर तैयार है. उसको दो से तीन में शुरू किया जाएगा.बिहपुर के जर्जर हो चुके खेल स्टेडियम के बारे बताया कि इसका जीर्णोद्धार किया जायेगा. वहीं जिला परिषद के चार कमरे में दो का अतिक्रमण चपरासी द्वारा करने के सवाल पर बताया की जिला परिषद की जितनी परिसंपत्तियां हैं, उनकी सूची तैयार कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.