


बिहपुर – संतान की सुख समृद्धि व स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना के लिए माताओं द्वारा किया जाने वाला कठिन व्रत जिउतिया पर्व विधि विधान के साथ रविवार की शाम संपन्न हो गया.माताओं ने इस व्रत की प्रथम कड़ी में शनिवार की अल सुबह ओटगण भोजन किया.जिसके बाद का करीब 30 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया था.जो रविवार की शाम करीब छह बजे जल ग्रहण कर व्रत का समापन किया.
