बिहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय अमरपुर परिसर में ब्रह्मदेव सेवा समिति के द्वारा हर वर्ष की तरह विद्यालयी बच्चों व निःसहाय दिव्यागों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया.इस अवसर पर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने सैकड़ों बच्चों व निःसहायों के बीच गर्म कपड़े/टी शर्ट का वितरण किया. कार्यक्रम का संयोजन व संचालन समिति के रंजन कुमार चौधरी ने किया. इस मौके पर विधायक श्री शैंलेंद्र ने इस कार्य की पूरी तरह से मानवता व परोपकार को समर्पित बताया.
उन्होंने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्य से समाज को प्रेरणा लेने की जरूरत है.वहीं उपस्थित राउवि की प्रभारी प्रधानाध्यापिका भवानी देवी व मवि की प्रभारी प्रध्यानाध्यापिका बिंदु रानी समेत समिति के उमेश साह, वार्ड सदस्य सुजीत कुमार, दिनेश चौधरी, पीयूश, सुजीत व मुकेश आदि सहित अन्य गणमान्य ने सबसे बड़ा पुण्य कार्य बताते हुए कार्य की सराहना किया.इस मौके पर विधायक ने दो सौ स्कूली बच्चों, करीब 50 निःसहाय वद्धजन व दिव्यागजनों के बीच टी शर्ट का वितरण किया.