प्रखंड के दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर, शाहपुर चौहद्दी, नारायणपुर चौहद्दी, रेलवे स्टेशन नारायणपुर में शुक्रवार को मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ निशा पूजा के साथ मंन्दिर में मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रृद्धालुओं का तांता लगा जय मां दुर्गे से मंन्दिर परिसर गुंजायमान हो गया.पुजा समिति के ग्रामीण सह भजन सम्राट डा.हिमांशू मोहन मिश्र उर्फ दिपक जी ने बताया कि शनिवार को महाअष्टमी व्रत है. मां की डाली और खोइछा भरा जाएगा. शनिवार को संध्या आरती के बाद समय साथ बजे मन्दिर में भव्य प्रदक्षिणा, परिक्रमा का कार्यक्रम है, जो कई वर्षों से सनातन परम्परा के अनुसार भ्रमरपुर में होता आ रहा है. इस दौरान ग्रामीण एवं श्रद्धालु प्रेमियों से अपील की कोराना गाइड लाइन के अनुसार सामाजिक दुरी का ध्यान रखते हुए परिक्रमा करें. रविवार को महानवमी है.परम्परा के अनुसार 10 बजे से बलिदान प्रारम्भ होगा. सोमवार को विजयादशमी के हि दिन संध्या में मंन्दिर परिसर में ही बने शिव गंगा तालाब में मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन पुजा समिति, ग्रामीण, श्रृद्धालुओं पुलिस प्रशासन के साथ संपन्न होना है.