भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर में फाल्गुनी रंग चढ़ने लगा है फाल्गुन आते ही शहर में निशान शोभा यात्रा की शुरुआत हो जाती है ढोल नगाड़े की धुन पर गौशाला प्रांगण से भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई आज श्री श्याम महोत्सव 2023 के तहत इंद्रधनुष श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई यात्रा में गोड्डा नवगछिया सुल्तानगंज के आसपास के कई इलाकों के महिलाएं निशान लेकर पहुंचती दिखी, श्याम भक्त मंडल के इस आयोजन में मारवाड़ी समाज के करीब 10 हजार लोग शामिल हुए शोभायात्रा में पुरुष व महिलाओं के साथ उपस्थित उत्साह पूर्वक खूब मस्ती करते दिखे हर किसी के.
चेहरे पर फाल्गुनी शक्ति खुशियां साफ झलक रही थी भक्ति धुनों पर श्याम भक्त खूब नाचते गाते नजर आए नगर भ्रमण के दौरान शोभायात्रा कोतवाली चौक स्टेशन चौक वैरायटी चौक खलीफाबाग चौक होते हुए मंदिरों जाए स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची जहां भक्तों ने श्याम प्रभु के चरणों में अपना निशाना अर्पित किया।
खाटू श्याम निशान शोभायात्रा के दौरान श्याम भक्तों के साथ कई चौक चौराहों पर ईस्टर्न रेलवे यात्री संघ द्वारा फूल और गुलाल की होली खेली गई, जगह जगह श्याम भक्तों के स्वागत के लिए शुद्ध पेयजल जूस शरबत चॉकलेट व्यवस्था की गई थी।