बिहपुर: शनिवार को प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत में महावीर फ्यूल सेंटर गौरीपुर के संयोजन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा।पूर्व मुखिया संजीव उर्फ लल्लू कुंवर ने बताया कि इस शिविर में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हास्पीटल,पटना से अपनी पूरी टीम के साथ पहुंची डा.आद्या ने लगभग तीन सौ मरीजों की जांच किया।वहीं शिविर के आयोजक सह पूर्व मुखिया संजीव उर्फ लल्लू कुंवर व राजीव कुमार ने बताया कि इस शिविर में वजन,ब्लड प्रेशर,रैंडम ब्लड शुगर,एसपीओ 2,डाक्टर की सलाह पर ईसीजी जांच हुआ।वहीं मरीजों को उनके रोग के संबधित उचित परामर्श भी दिया गया
।शिविर के दौरान जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हास्पीटल,पटना के रोशन,नर्सिंग स्टाफ में सचिन,राम व राजेश आदि समेत अन्य कई सक्रिय थे।गौरीपुर पेट्रोल परिसर में लगे इस शिविर में इलाज कराने गौरीपुर समेत नरकटिया,जमालदीपुर,खैरपुर,करहरू,अमरपुर व बभनगामा आदि से भी मरीज पहुंचे थे।डा.आद्या ने बताया कि शिविर में सबसे अधिक बीपी व शुगर के मरीज पहुंचे।उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में बीपी के रोगी में इसके प्रकोप में वृद्धि हो जाती है।इसलिए ठंड से बचें।क्योंकि इसमें जरा सी लापरवाही से बीपी स्ट्रोक आने का खतरा बना रहेगा।इसी तरह शुगर के मरीज जिन्होंने दवा बंद कर रखा।वे दवा को चालू अथवा बंद बिना डाक्टरी सलाह के न करें।डाक्टर ने कहा कि मरीज चीनी का सेवन पूरी तरी से बंद कर दें।वहीं उन्होंने आमलोगों को सलाह दिया कि चीनी की जगह गुड़ खाएं।हरी साग व सब्जी का भरपूर सेवन व व्यायाम भी करें।