


नवगछिया के रंगरा प्रखण्ड अंतर्गत सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत बैसी जहांगीरपुर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन मुखिया बीबी आयसा बेगम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर पंचायत सचिव सुनील कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अताबुल हक, कम्प्यूटर प्रशिक्षक निर्भय कुमार,प्रखंड वार्ड अध्यक्ष अरविन्द यादव, वार्ड सदस्य जुली प्रवीण, बबलू कुमार दास,शबीना खातुन, स्वच्छता पर्यवेक्षक मोहम्मद सैफ,छात्र एवं छात्रा -: सुरैया फिरदोश,मौसम खात,तपसीरा खातुन, खतीजा खातुन,काजल , रोशनी खातुन, मोजममील, निवास कुमार,परमजीत कुमार, सीमा,अजमेरी खातुन,आकाश कुमार,अमर कुमार , मोहम्मद आलीम, सलमान मंसुरी व अन्य उपस्थित थे।

