नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया के गतिविधि विधार्थी के माध्यम से निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन नवगछिया प्रखंड के पकरा टोला कदवा पंचायत के पकरा टोला में आयोजन किया गया. मेडिकल कैम्प का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर अभाविप के सेवाथ विधार्थी के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया अभाविप नवगछिया के उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, पुर्व प्रमुख अमोद सिंह, पुर्व मुखिया अशोक सिंह, उप मुखिया प्रेमलता देवी, संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया सेवाथ विधार्थी नवगछिया के माध्यम से लगातार निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाता है और उसमें सेकरो सुदुर ग्रामीण आज भी अच्छे इलाज के अभाव मे बिमारी से ग्रस्तीत रहते हैं उन्हें इस कैम्प के माध्यम से निशुल्क जांच कर दवाई दिया जाता है. उपाध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह ने बताया कि अभाविप कोलेज कैम्पस में कार्य करते हुए समाज के बीच में सराहनीय कार्य सेवा के क्षेत्र में कर रहे हैं पुर्व प्रमुख अमोद सिंह एवं पुर्व मुखिया अशोक सिंह ने बताया अभाविप दियारा के क्षेत्र में जो लगातार सेवा कार्य कर रहें हैं वह काफी प्रस्सनिय है.
आसा हैं समाज को आगे भी सेवा कार्य जारी रखेंगे. उप मुखिया प्रेमलता देवी ने बताया कि इस मेडिकल कैम्प से सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित हुए
नगर प्रमुख रघुवीर कुमार एवं सह प्रमुख बाल कृष्णा कुमार ने बताया कि यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन लगातार जारी रहेगा. वहीं मौके पर अनुज चौरसिया, अमोद सिंह, अर्जुन सिंह, बाल कृष्ण, चिकित्सक देवरथ कुमार, किस्मत, विना कुमारी अभाविप के पुर्व कार्यकर्ता देवनारायण सिंह मौजुद थे ।