5
(1)

नारायणपुर : आईएमए भागलपुर के तत्वावधान में रविवार को मध्य विद्यालय औलियाबाद के परिसर में निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उदघाटन पुलिस जिला नवगछिया के आरक्षी अधीक्षक पुरण कुमार झा एवं डॉक्टर मृत्युंजय कुमार,डॉक्टर डी पी सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर मणिभूषण ,सचिव डॉक्टर मनोज कुमार सिंह,स्वास्थ्य सप्ताह चेयरपर्सन डॉक्टर अजय कुमार सिंह एवं सचिव डॉक्टर विनय कुमार झा सहित वरीय चिकित्सकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.शिविर में लगभग 2568 मरीजों का निशुल्क इलाज,ब्लड शुगर, ईसीजी एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया.

शिविर में हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रकिशोर दास,डॉक्टर अमर कुमार एवं डॉक्टर वीरेंद्र कुमार बादल,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विभा चौधरी, डॉक्टर सीमा सिंह एवं डॉक्टर अर्चना भारती, जेनरल फिजिशियन डॉक्टर आरोही अभिनव जायसवाल, डॉक्टर कपिल कुमार सिंह एवं डॉक्टर विभूति,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धर्मवीर भारती,डॉक्टर सतीश,डॉक्टर गोविंद एवं डॉक्टर सत्यदीप ,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धर्मेंद्र,डॉक्टर एच आई फर्रुख एवं डॉक्टर आशुतोष ,दांत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल कुमार एवं डॉक्टर विनोद ,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल कुमार,डॉक्टर अजय कुमार सिंह एवं डॉक्टर मिथिलेश, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव रंजन झा ,मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज मनस्वी आदि ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर अहम योगदान दिया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं और युवाओं को सीपीआर के बारे में डेमो के साथ डॉक्टर अजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया.

आईएमए सचिव डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी डॉक्टर और स्थानीय समाजसेवी और युवाओं को आम मरीजों के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अहम योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता होती है. मड़वा पूरब की मुखिया उषा निषाद ने ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से आईएमए भागलपुर के प्रति आभार व्यक्त किया .कार्यक्रम में शिवनंदन सिंह,रमेश कुमार सिंह,जय जय सिंह,अमित कुमार सुमन,डॉक्टर राजेश कुमार, अनिल कुमार दीपक,श्यामनंदन सिंह,संजय कुमार सिंह ,चितरंजन कुमार रंजन,आशीष कुमार मिश्रा,जितेंद्र कुमार चिंटू,राहुल राज,टिंकू चौधरी,राहुल कुमार सह,मुन्ना राही, रंजीत कुमार गगन,गोपाल कुमार सिंह,छोटेलाल सिंह,रोहित कुमार,श्याम कुमार भारती आदि ने सक्रिय योगदान दिया.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: