नीति आयोग के अनुसार बिहार स्वास्थ्य में 18वें स्थान पर है, इस विषय को लेकर विधानमंडल दल के नेता भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को खूब कोसा, उन्होंने कहा बिहार में बीजेपी और जदयू की सरकार एनडीए की सरकार अभी 18 वें स्थान पर है ,स्वास्थ्य के मामले में पूरे भारतवर्ष में हम बिहार के लोग 18वें स्थान पर हैं और केरला जहां एनडीए की सरकार नहीं है वह पहले स्थान पर है, यह तो आईना दिखाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कि आपको जनता ने चुन के प्रधानमंत्री बनाया और क्या हालत बना दिए हैं यूपी और बिहार की। विधायक शर्मा ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि मोदी जी आप के नेतृत्व में स्वास्थ्य पर कार्य विशेष रूप से नहीं हो पा रहा है, स्वास्थ्य पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी विशेष पहल करनी होगी.
तभी अपना बिहार केरला की तरह पहले स्थान पर होगा, वहीं दूसरी ओर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल की व्यवस्था पर भी अजीत शर्मा ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट भी सही से नहीं चल रहा, डॉक्टरों की नियुक्ति खाली जगहों पर नहीं हो पा रही है इससे अस्पताल की स्थिति चरमराई से दिखती है ,केंद्र सरकार और राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए अजीत शर्मा ने कहा जनता सब कुछ देख रही है अगर इस पर सुधार नहीं हुआ तो जनता आपको जिस तरह कुर्सी पर बैठ आई है उसी तरह कुर्सी से उतारना भी जानती है।