गोपालपुर :- पूर्व केन्द्रीय मंत्री पटना साहिब के भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार की शाम को नवगछिया में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि भाजपा अब कभी नीतीश कुमार से राजनीतिक रिश्ता नहीं बनायेगी. उन्होंने नवगछिया, बांका व भागलपुर के तीन दिनों के प्रवास कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बताया कि भाजपा ने नीतीश कुमार को राजद के जंगलराज से मुक्ति दिलाने हेतु सीएम बनाया.
परन्तु नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान कर भ्रष्टाचार के चार्जशीटेड व जमानत पर चल रहे राजद के साथ मिल कर बिहार में पुन: सीएम पद पर कब्जा जमाया. उन्होंने कहा कि बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा 35 लोकसभा सीटें पर जीत कर नरेन्द्र मोदी को पीएम पद पर तीसरी बार ताजपोशी करेगी तथा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्त्व में महागठबंधन की सरकार को पराजित कर दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनायेगी.
उन्होंने नीतीश कुमार पर जब कर हमला बोलते हुए कहा कि क्या नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर जवाब मिल गया है? मौके पर पूर्व सांसद अनिल यादव, विधायक द्वय ई कुमार शैलेन्द्र, पवन यादव, नवगछिया जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, भागलपुर जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, मुकेश राणा, अजय कुशवाहा, प्रवीण भगत, रौशन सिंह, मुक्तिनाथ सिंह, रंजीत झा सहित बडी संख्या में भाजपाइयों की मौजूदगी देखी गई.