नवगछिया युवा राजद जिलाध्यक्ष कांतेश कुमार उर्फ टीनू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार द्वारा सुशासन का ढोल पीटा जा रहा है और बिहार के विकास के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि अफसरशाही यहां सर चढ़ कर बोल रहा है। किसी भी गरीब-गुरबों और शोषित-वंचित समाज की बात यहां कोई सुनने वाला नहीं है। हर सरकारी दफ्तर में दो-चार दलालों के माध्यम से अफसर वसूली करवा रहे हैं।
थाना से ब्लॉक स्तर तक बिना पैसा दिये कोई काम नहीं हो रहा है। नीतीश कुमार का अपने अफसरों पर कोई लगाम नहीं है। ये लोग सिर्फ चुनाव के समय जनता को गुमराह करने के लिए होर्डिंग लगाते हैं- अबकी बार महंगाई पर वार? पर क्या हुआ वादा? डीजल-पेट्रोल की कीमत बढ़ रही है, लेकिन यहां बात हो रही है हिन्दू-मुसलमान और जनसंख्या पर। नीतीश कुमार की सरकार पूर्णरूपेण आरएसएस के एजेंडे पर चलकर मुख्य मुद्दे से जनता का ध्यान भटका रही है।