भागलपुर। पिता की मौत हो गई है हम मजदूरी करते हैं मेरा अपना कोई ठिकाना नहीं है, ना घर है, ना जमीन है। झुग्गी झोपड़ी बनाकर बिहार सरकार के जमीन पर वर्षों से रह रहे थे। लेकिन नीतीश सरकार के बुलडोजर ने आशियाना अब उजाड़ देगा, मदद कीजिए, हम कहां जाएंगे कोई नहीं है अपना, यह दर्द भरी दास्तां बिहार सरकार के जमीन पर आशियाना बना रह रहे सोनू कुमार ने मीडिया कर्मियों को सुनाया
दरअसल सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ भूमिहीनों को बसाने की दावा करती है। लेकिन सिर्फ और सिर्फ कागजों पर, जमीनी हकीकत कुछ और ही दिख रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के बांका दौरे पर है लेकिन भागलपुर में उसके प्रशासन 40 ऐसे परिवार के आशियाना को उजाड़ दिया जिसका ना कोई सहारा है ना कोई बसरा
दरअसल भागलपुर प्रशासन के तरफ से जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के कमरामपुर स्थित बिहार सरकार के जमीन पर रह रहे चालीस ऐसे परिवारों को बेघर कर दिया, जिसका कोई सहारा नहीं, आंख में आंसू लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं। नीतीश कुमार को भी अरे हाथों ले रहा है और कह रहा है कि अब मुझे मदद कीजिए, वर्षों से हम लोग यहां रह रहे थे लेकिन आपकी प्रशासन का बुलडोजर चलना अब शुरू हो गया है। हम लोग जहां रह रहे हैं उनके पीछे कुणाल यादव नामक शख्स के जमीन है। वह जाति सूचक गाली गलौज करता है, लेकिन हम लोगों को अब प्रशासन ही बेघर कर दिया बहरहाल पूरे मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार का ध्यान आकर्षित होना जरूरी है, नहीं तो बददुआओं की अंबर नीतीश कुमार के लिए कम नहीं होंगी ।