नवगछिया। बिहार को मिले पहले बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समय अनुसार नवगछिया स्टेशन गुरुवार को पहुंची । न्यू जलपाईगुड़ी से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन गुरुवार से नियमित शुरू हो गया। इस परिचालन को लेकर के नवगछिया में बने स्टॉपेज को लेकर के यहां के लोगों में काफी हर्ष दिख रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस पर चढ़ने वाले पहले दिन 11 यात्री नवगछिया से रहे जिनोहनें पटना तक सफर किया। वही न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से नवगछिया के लिए एक यात्री नवगछिया आएं ।
जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का प्रत्येक दिन नवगछिया 8:35 पर पहुंचने का समय है और फिर पटना से वापसी में 4:35 पर नवगछिया में वापसी है। आने-जाने समय को लेकर के अधिकारियों के द्वारा आईआरसीटीसी पर सभी तरह की जानकारी उपलब्ध रहने की बात कही। वहीं इस ट्रेन के रुकने को लेकर के भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल के द्वारा रेल मंत्रालय, रेल मंत्री, प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया हैं। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन की नवगछिया रुक जाने से भागलपुर संसदीय क्षेत्र का सीधा संपर्क न्यू जलपाईगुड़ी एवं पटना से कम समय में हो जाएगा। इस गाड़ी के अलावा भी आम लोगों की सुविधा के लिए कुछ और गाड़ी रुकवाने के लिए हम प्रयासरत हैं।