नवगछिया। अनुमंडल क्षेत्र सहित बिहपुर प्रखंड के जामा मस्जिद में माह ए रमजान के दुसरे जुमा की नमाज शुक्रवार को अदा की गई। मस्जिद व जामा मस्जिदों में बड़ी संख्या मे नमाजी पहुंचे। बिहपुर जामा मस्जिद में इमाम हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी की अगवाई में नमाजीयो ने नमाज अदा किया। वहीं प्रखंड के मिल्की में हज़रत मौलाना शमसीर आलम, नया टोला गौरीपुर में हजरत मौलाना साजिद रजा, वभनगामा मे हज़रत मौलाना इरफान आलम, झंडापुर में राकीब आलम, हिरदीचक में हजरत मौलाना मोबशीर आलम, सहोडी, नन्हकार, काजी टोला, मिराचक आदि मस्जिद मे भी जुमे की ऩमाज अदा की गई।
बिहपुर के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने बताया कि माह ए रमजान का दुसरा जुमा है। सज्जादनसी ने आगे बताया कि दूसरे अशरा में रोजेदार मगफिरत के लिए अल्लाह से दुआ मांगेंगे। क्योंकि रमजान का दूसरा अशरा मगफिरत का है। मान्यता है कि इसमें अल्लाह पाक मरहूमो पर मकसीरत फरमाता है। वहीं बिहपुर जामा मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना अबू सालेह कहा कि इस महीने के दौरान रोजा रखने से दुनियाभर के गरीबों की भूख और दर्द को समझा जाता है। रुह की पाकीज़गी के लिए भी मुस्लिम रोजा रखते हैं और साथ ही साथ रोजा रखकर हर तरह की बुराइयों से दूर रहा जाता है।