नवगछिया बाजार में नो इंट्री लागू होने के उपरांत भी जाम से लोगों को काफी परेशानी सामना करना पड़ता हैं। जाम पोस्टआफिस रोड, बाल भारती रोड, महराज जी चौक, स्टेशन रोड में जाम लगता हैं। जाम से दुकानदार व आम राहगीर भी परेशान होते हैं। दुकानदार मनोज कुमार कहते हैं कि सारा जाम से हमलोग जूझते हैं। जाम के कारण दुकान में सही से ग्राहक भी नहीं आ पाते हैं। इसका असर सीधे दुकान की बिक्री पर पड़ता हैं। जाम के कारण बाजार, नवगछिया स्टेशन, अनुमंडल अस्पताल, बस स्टैंड जाने वालों को काफी परेशानी होती हैं।
जाम से निजात पाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने नवगछिया बाजार में नो इंट्री लागू किया गया था। सुबह आठ बजे से रात्रि के नो बजे तक नो इंट्री लागू किया गया था। किसी भी बड़े वाहन की नो इंट्री में बाजार में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। टोटो, टेम्पो के ठहराव के लिए बाल भारती विद्यालय, स्टेशन परिसर के गोलबंर, बीएसएनएल कार्यलय के पास जगह चिन्हित किया गया था। किंतु चारो तरफ से टोटो बाजार में प्रवेश करते हैं। इससे जाम की समस्या होती हैं
शंकर सिंह कहते हैं कि नवगछिया बाजार खरीदारी करने के लिए आने वाले दो पहिया वाहनों की कहीं भी पार्किग की व्यवस्था नहीं हैं। दुकान के आगे सड़क पर बाइक लगाकर खरीदारी करते हैं। बाजार में कपड़े व अन्य समान के कई मॉल हैं। किंतु अधिकांश मॉल के पास पार्किग की व्यवस्था नहीं हैं। ग्राहक सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर खरीदारी करते हैं। इससे भी जाम लगता हैं
सब्जी व अन्य ठेला सड़क पर ही लगाकर समान बेचते है
सब्जी व अन्य ठेला सड़क पर ही लगाकर समान को बेचते हैं। इससे स्टेशन रोड में बराबर जाम लगता हैं। ठेला लेकर सब्जी घूम घूम कर बेचा जाए तो जाम नहीं लगेगा। किंतु स्टेशन रोड में ही सारे ठेला लेकर सड़क किनारे सब्जी बेचते हैं। इससे बराबर जाम लगता हैं।
नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कहते हैं नवगछिया बाजार में जाम नहीं लगे इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा हैं। शीघ्र ही लागू किया जायेगा।