बिहार के भागलपुर में विक्रमशिला पुल के समानांतर पुल के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी आयी है। मुआवजा भुगतान के लिए करीब 255 रैयतों को नोटिस भेज दिया गया है। मुआवजा भुगतान के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
विक्रमशिला से सटे पूरब में फोरलेन समानांतर पुल बनना है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दो माह में निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा की है। इसके बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को प्रशासन ने तेज कर दिया है। समानांतर पुल के लिए मखुजान मौजा की 10.880 एकड़, महादेवपुर मौजा की 40.36 एकड़, परबत्ता मौजा की 0.595 एकड़ और भागलपुर नगर निगम मौजा की 1.44 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करना है। इसमें मखुजान मौजा की सरकारी जमीन है। उसके ट्रांसफर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
1116.72 करोड़ की मिली है स्वीकृति
पुल निर्माण के लिए 1116.72 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। समानांतर पुल बिहार के लिए घोषित प्रधानमंत्री पैकेज में शामिल है। चार साल में परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
पुल बनने से होगी आर्थिक तरक्की
पुल बनने से पूर्वी बिहार की आर्थिक तरक्की तेज होगी। इस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला ने कहा कि 10 साल से जाम की समस्या है। इससे कारोबार प्रभावित हो रहा है। बाहर के व्यापारी नहीं आते हैं। समानांतर पुल बनने से यहां उद्योग लगाने के लिए लोग आयेंगे। महासचिव रोहित झुनझुनवाला ने कहा कि अभी कहीं जाने के पहले सोचना पड़ता है। समानांतर पुल बनने से हर क्षेत्र में विकास होगा।