नवगछिया – बीएसएनएल मोबाइल की बदहाल व्यवस्था को लेकर नवगछिया अनुमंडल के ग्रामीणों और नवगछिया शाहरवसियों के निरंतर शिकायत को देखते हुए नवगछिया एसडीओ ई अखिलेश कुमार के बिहाफ में नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता कैलाश प्रसाद यादव ने बीएसएनल ऑफिस नवगछिया और बीएसएनल जीएम भागलपुर को लीगल नोटिस भेजते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये एक सप्ताह का समय देते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी है. बात सामने आयी है कि नवगछिया एसडीओ ऑफिस, आरक्षी अधीक्षक, डीएसपी कार्यालय व सभी थाना कार्यालय में बीएसएनएल नंबर उपयोग किया जाता है.
पिछले 6 माह से बीएसएनल सर्विस अच्छा नहीं चल रहा है. सभी सरकारी पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने इसकी लिखित शिकायत कई बार एसडीओ ऑफिस में किया है. बताते चलें कि दूसरी कंपनियों के सिम के बाजार का विस्तार बड़ी तेजी से हो रहा है तो दूसरी तरफ बीएसएनल की लचर व्यवस्था के कारण इसके उपभोक्ताओं की संख्या लगातार सिमट रही है. मालूम हो कि पिछले दिनों प्रभात खबर में बीएसएनएल की लचर व्यवस्था से संबंधित विस्तार से रिपोर्ट प्रकाशित की थी.