तीन दिवसीय श्याम महोत्सव का हुआ आगाज
नए साल पर श्याम के भजनों मैं डूबे रहते हैं नवगछिया नगर वासी
नवगछिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम महोत्सव का 35वाँ आयोजन बाल भारती (पोस्ट ऑफिस रोड) नवगछिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बिहार टैंट नवगछिया के इम्तियाज एवं बंगाल के कारीगरों के द्वारा सजाए गए विशाल एवं आकर्षक पंडालों मे बाबा का भव्य दरवार फुलो से सजाया गया। पंडीत मुन्ना शर्मा और पंडीत अमर शर्मा के द्वारा बाबा कि ज्योत जलाई गई।
पूजा-अर्चना करने के बाद अखंड पाठ वाचक विशाल शर्मा व हेमंत शर्मा (कोलकता) एवं नृत्य नाटिका (कोलकता) के साथ 201 महिलाओं द्वारा बाबा का अखंड पाठ किया गया जिसमे श्याम कि जीवनी को दर्शाया गया साथ ही बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। भक्तो के बीच टॉफी खिलोने बाटे गये। रात्री को आतिशवाजी व केक काट कर नए साल का स्वागत किया गया। भक्तो ने एक दुसरे को गले लगा कर नए साल कि बधाई दी। नए साल के आगमन पर आज 01 जनवरी को नगरवासियों द्वारा शुबह से ही लाइन लगा कर बाबा कि ज्योत लेगे और दोपहर 2 बजे से (सूरजगढ़) से आए संजय सेन एवं (कोलकाता) से आए धरणीधर दाधीच द्वारा श्याम के भजनों पर श्याम भक्तों को खुब रिझाया जाएगा।
बताते चलें कि नए साल पर लोग होटल पिकनिक मनाने दूर-दूर जाते हैं वही नवगछिया नगरवासी श्याम के भजनों में शराबोर रहते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रवि प्रकाश सरार्फ, सचिव वरुण केजरीवाल, कोषाध्यक्ष राकेश भरतिया, उपाध्यक्ष गोविंद केडिया, रूपेश रुंगटा, उपसचिव संदीप चिरानिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, पंकज सरार्फ, अनिल केजरीवाल, शंभू रुंगटा, शिव डोकानियाँ, संतोष यादुका, राकेश चिरानियाँ, निहाल केजरीवाल, मानष चिरानियाँ, कानु चिरानियाँ, सोयम चिरानियाँ, अंकीत केडिया, पुजा रूँगटा, स्वेता बुबना, बीणा सरार्फ, बबीता केडिया, प्रिति चिरानियाँ, सरिता यादुका, ज्योति चिरानियाँ, नितु चिरानियाँ आदि लगे हुए हैं।