

नवगछिया। एलएनबीजे महिला महाविद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य जयंत कुमार झा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। वही इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं छात्राओं द्वारा स्वच्छता विषय पर बृहत चर्चा की गई।

चर्चा करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता का जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान है। महाविद्यालय के वरीय शिक्षक गाँधी विचार मंच अध्यक्ष एवं मंच संचालक द्वारा स्वच्छता विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि तन-मन की स्वच्छता के साथ पर्यावरण, अपने आसपास की स्वच्छता की आदते जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालता है।

इस अवसर पर प्रो राजीव रंजन झा, प्रो अजीत झा, प्रो बालानंद झा, प्रो अशोक कु सिंह, प्रो किशोर कुमार झा, प्रो मृत्युंजय झा, प्रो प्रभात रंजन ठाकुर, प्रो प्रेम कुमार मिश्र, प्रो शैलेश झा, एवं शिक्षकेत्तर कर्मी संतोष झा, दिलीप झा, राजीव मिश्र, छात्राएँ अदिति, स्वीटी, लक्ष्मी, गौरी, रानी, तान्या,श्वेता, ब्यूटी, मेहर बानों आदि छात्राएं मौजूद थे।