नवगछिया | नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार की देर रात्रि नवगछिया ,गोपालपुर, रंगरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम मे गोपालपुर के सुकटिया बाजार में रात्रि पैदल गस्ती में प्रतिनियुक्त चौकीदार व सिपाही ड्यूटी पर तैनात मिले।जिसे 250 सौ रूपये का रिवार्ड दिया गया। वही गोपालपुर ओडी ऑफिसर उपेंद्र मुखिया और नवगछिया ओडी ऑफिसर को.
ड्यूटी पर कार्यकुशलता से संतुष्ट होकर ₹500 का रिवार्ड दिए।वही निरीक्षण के क्रम में रंगरा स्थित मुरली पुलिस पिकेट में मौजूद संतरी, सिपाही सिविल ड्रेस में थे । अपने कार्य में मुस्तैदी से नहीं थे। जिस कारण शो काउज किया गया है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि इस माह में पुलिस जिला नवगछिया में अगर क्राइम कम हुआ है तो उसका मुख्य श्रेय रात्रि पैदल गस्ती दल को जाती है। कड़ाके ठंड में भी निष्ठा पूर्वक डयूटी करने के कारण बहुत कम ही मामले गृह भेदन का हुआ है।इससे अपराध पर भी अंकुश लगा है।