

प्रदीप विद्रोही
कहलगांव (भागलपुर)। एनटीपीसी कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आम सभा की गई जिसकी अध्यक्षता लालबाबू राय ने किया। सभा में यूनियन के महासचिव जयराम यादव ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए यूनियन के उपलब्धि को बताया। तत्पश्चात नए कार्यकारिणी कमिटी का 45 सदस्यीय पैनल सभा में पेश किया जो इस प्रकार है – अध्यक्ष – सुरेश दास कनौजिया कार्यकारी अध्यक्ष जयराम यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री लाल बाबू राय उपाध्यक्ष-देवपति सिंह उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव उपाध्यक्ष वकील चौधरी उपाध्यक्ष -बाबू लाल शर्मा, महासचिव प्रदीप दास संयुक्त सचिव-विलासदेव तांती राजदेव मंडल, रामकेसर दास, रामनिवास चौधरी, बबलू कुमार, रासबिहारी राय, संगठन मंत्री- राजकुमार दुबे, प्रीत कुमार कोषाध्यक्ष- महेश दास सह कोषाध्यक्ष-संत कुमार समेत 26 सदस्य कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।

आगे यूनियन के कोषाध्यक्ष संत कुमार ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया जिसको सभा ने सर्वसम्मति से पास किया। आगे सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के नए महासचिव प्रदीप दास ने कहा कि मजदूरों पर तीव्र दमन हो रहा है। ईएसआई की सुविधा नहीं मिल रही है। मजदूरों को मेडिकल जांच के नाम पर कार्य से बैठाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। मजदूरों के पीएफ का पूरा पैसा जमा नहीं किया जा रहा है।

श्रम कल्याण योजना में मजदूरों को पूरा पैसा नहीं दिया जा रहा है जो निंदनीय है। उन्होंने मजदूरों को आह्वान किया कि मजदूरों के ज्वलन समस्याओं को हल करने के लिए जुझारू संघर्ष किया जाएगा। अंत में यूनियन के नए कार्यकारी अध्यक्ष जयराम यादव ने सभा में आए हुए मजदूरों को धन्यवाद करते हुए सभा के समापन की घोषणा की।