

भागलपुर/ निभाष मोदी

भागलपुर,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसान चौपाल के तहत किसानों को कलाकार रवि फसल का उत्पादन कैसे करें जैसे विषयों पर बताएंगे, कृषि विभाग आत्मा के द्वारा भागलपुर में 242 पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों को जागरूक करने का काम करेगी ,कलाकारों की चार टीमें बनाई गई हैं जिसमें दो भागलपुर और दो पटना की टीम है, कलाकार प्रत्येक दिन 3 पंचायतों में कार्यक्रम करेगी और 1 दिनों में चारों टीम 12 कार्यक्रम करेंगे बता दे कि हर नुक्कड़ नाटक टीम में 8 कलाकार शामिल है,

नुक्कड़ नाटक के जरिए हर प्रखंड के सामूहिक स्थानों पर रवि फसल को कैसे सुदृढ़ करें ,पराली नहीं जलाने, कम पानी का व्यवहार करने, समय-समय पर कौन सी दवा का छिड़काव करना है उसके बारे में बताना, किस तरह से फसल में वृद्धि हो, कैसे ज्यादा फसल का उत्पादन हो और किस तरह से इससे व्यापार सुदृढ़ हो के बारे में बताया जाएगा, गौरतलब हो कि नाटक को लेकर अभी भी गांव में रुचि है इसलिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की पहल आत्मा भागलपुर ने की है, यह कार्यक्रम 15 नवंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चलेगा।
