


नवगछिया व्यवहार न्यायालय के एस०डी० जे०एम० के एस०टी० नं0-190/12 के इश्तेहार वारंटी को बिहपुर थाना के पुलीस अवर निरीक्षक विकास कुमार ने गिरफ़्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ़्तार वारंटी बिहपुर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी अनिल यादव पे०-शिवा यादव है।

