भागलपुर के जवारीपुर में ओकाया इलेक्ट्रिक वेहिकल के अधिकृत शोरूम की हुई शुरुआत। भागलपुर के शोरूम में ओकाया इलेक्ट्रिक वाहन अपने 5 मॉडलों के साथ लॉन्चिंग किया। ओकाया कंपनी लगभग 40 वर्षों से कस्टमर सर्विस के क्षेत्र में बैटरी इनवर्टर जो कि माइक्रोटेक के नाम से बनाती आ रही है। अब ओकाया इलेक्ट्रॉनिक वही कल की दुनिया में वर्ष 2001 के से कदम रख दिया है और इसके प्रोडक्ट की सहारना भी हो रही है। ओकाया का शोरूम भागलपुर में सागर ग्रुप के माध्यम से सागर एंटरप्राइजेज के नाम से खोला गया है।
पेट्रोल की बढ़ती कीमत का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है इसके कारण इलेक्ट्रॉनिक बाइक वरदान साबित हो सकता है। इलेक्ट्रॉनिक बाइक की बात करें तो यह आप पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचाता है। वाहन खरीदने के लिए शोरूम में फाइनेंस की भी सुविधा रखी गई है। गाड़ी की शुरुआती कीमत ₹75000 है और पहले 30 ग्राहकों को शोरूम के तरफ से उपहार भी दिया जाएगा। शोरूम के शुभारंभ पर भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा एवं समाजसेवी विजय कुमार यादव डिप्टी मेयर प्रत्याशी संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर ओकाया इलेक्ट्रॉनिक वही कल शोरूम का उद्घाटन किया गया।
शोरूम संचालक कमलेश कुमार ने बताया कि ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।