नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के झंडापुर औलिया बाद में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को चिन्हित करते हुए उसे केंद्र मानकर आसपास के गलियों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि बिहपुर प्रखंड के एलियाबाद के वार्ड 6 में संक्रमित व्यक्ति के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित करते वार्ड के सुरेश शर्मा के घर से अरविंद रजक के घर तक पूरे क्षेत्र को सील किया गया है.
इसी वार्ड के दूसरे संक्रमित व्यक्ति के घर एवं आ सपास के घरों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए नंदलाल यादव के घर से दिलीप साह के घर तक पूरे क्षेत्र को सील किया गया. उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश पीएचसी प्रभारी को दिया है. एसडीओ ने बताया कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में पढ़ने वाले रिहायसी आवास का सर्वे रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा किया जाएगा.
ओलियाबाद के वार्ड छह के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रैपिड रिस्पांस टीम गठित किया जाएगा. रैपिड रिस्पांस टीम के साथ आंगनवाड़ी सेविका सहायिका इत्यादि की प्रतिनियुक्ति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे. जबकि गैर स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे.
उन्होंने माइक्रो कंटेनमेंट जोन की बैरिकेडिंग करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को देते हुए वार्ड छह का सेनेटाइज कराने का निर्देश दिया है. वहीं उन्होंने कंटेनमेंट जोन के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की है.