


गोपालपुर – पुलिस जिला नवगछिया पिछले पन्द्रह दिनों से ऑनलाइन डाटा इंट्री में राज्य स्तर पर पांचवें नंबर पर है. यह जानकारी नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस जिला नवगछिया के दस थानों की प्राथमिकी से लेकर कई गयी कार्रवाई, आवेदन, कुर्की जब्ती ,गुंडा पंजी से लेकर सभी तरह का रिकार्ड प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन डाटा इंट्री किये जाने से यह उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि इसके लिये डाटा ऑपरेटर व कार्यरत सिपाही को पुरस्कृत किया गया है.
