पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा सोमवार से होगी। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा में सत्र 2018-20 के लगभग 400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा एक पाली में दो घंटे की दोपहर 12 से दो बजे तक होगी। परीक्षा 17,18 एवं 19 अगस्त को होगी। इसमें भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, वनस्पतिशास्त्र, जंतुविज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, गृहविज्ञान, भूगोल, हिदी, उर्दू, बांग्ला, अंग्रेजी, संस्कृत एवं वाणिज्य के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इधर पूर्णिया विश्वविद्यालय में सत्र 2019-21 के एलएलएम एवं एमबीए की परीक्षा भी 20 अगस्त से ऑनलाइन मोड में ली जाएगी। परीक्षा का विवरण विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।