


नारायणपुर – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की ओर से आयोजित ऑनलाइन विज्ञान मंथन परीक्षा 2022 में जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर के अष्टम के छात्र निपुण एवं कक्षा दशम के रेहान ने प्रतियोगिता में जिला टॉपर बने। आश्य की जानकारी देते हुए नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल विज्ञान शिक्षकों के साथ ही साथ छात्रों को बधाई का पात्र बताया।उन्होंने कहा नवोदय के छात्रों में अवसर को परिणाम में बदलने का हुनर होता है।

छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी ने बधाई दी है।साथ ही विद्यालय परिसर में गुरुवार को शिक्षक अभिमन्यु कुमार एवं आशुतोष दुबे के नेतृत्व में बड़ी धूमधाम से श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती मनाई गई । विद्यालय की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय गणित दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई।
