

नारायणपुर : भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास चकरामी गांव में शुक्रवार देर रात अज्ञात हमलावर ने ऑनलाइन सेंटर में सो रहे युवक को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान मदन मंडल के पुत्र कुमोद कुमार उर्फ साजन के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, रात करीब 12 बजे कुमोद को उसके सिर के पास गोली मारी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे नारायणपुर पीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित के परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
घटना को लेकर पुलिस कई कोणों से जांच कर रही है। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि घायल के भाई प्रमोद ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या के इरादे से गोली मारने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, घटना को लेकर इलाके में प्रेम-प्रसंग की चर्चा भी हो रही है।
