नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बी दास ने बच्चों को हीटवेव से बचने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि हीटवेव से बच्चों में डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक और अन्य गर्मी से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने सलाह दी कि बच्चों को धूप में खेलने से बचाया जाए और उन्हें अधिक से अधिक पानी पीने के लिए प्रेरित करें. ठंडी जगहों पर रहना व हल्के ढीले कपड़े पहनना भी महत्वपूर्ण है.
उन्होंने सुझाव दिया कि माता-पिता अपने बच्चों को धूप से बचाने के लिए सुबह-शाम ही बाहर जाने दें, जब तापमान कम होता है. अस्पताल में बढ़ते मामलों पर कहा कि गर्मी से बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले काफी बढ़ गये हैं. हीटवेव से उत्पन्न समस्याओं से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी की गयी चेतावनियों व सलाहों का पालन करें. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी आवश्यक दवा व आपातकालीन सुविधाओं को उपलब्ध कराने की बात कही.