ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने जून माह में चोरी या गुम हुए सात मोबाइल बरामद कर उसके मालिक को सौंपा. इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गोला टोला कदवा निवासी प्रिंस कुमार, सहोड़ा निवासी पप्पु कुमार, मकंदपुर निवासी सुमित कुमार, खगड़िया जिला पसराहा थाना के चकला निवासी दीप राज, भीमदासटोला निवासी बंटी कुमार, मदरौनी निवासी संजीव कुमार, जहांगीरपुर बैसी निवासी डिबो कुमार का मोबाइल चोरी व गुम हो गया था.
इन लोगों के मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर उसके धारक को सौंप दिया. पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि नौ जून को नवगछिया पुलिस जिला में साइबर थाना का शुभारंभ हो चुका है. साइबर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के द्वारा साइबर क्राइम पर निगरानी करते हुए अब तक चार कांड की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के द्वारा अब तक कुल 101897 रुपये की निकासी होल्ड करवाया गया है. साइबर फ्राॅड से पीड़ित व्यक्ति किसी भी नजदीकी थाना में अपना प्राथमिकी दर्ज करवा सकते हैं या 1930 पर कॉल करके या WWW.CYBERCRIME.GOV.IN पर आनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
उन्होंने एक से 13 जुलाई के दौरान पुलिस की उपलब्धि का जिक्र करते हुए बताया कि इस अविधि में 103 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें हत्या के प्रयास तीन, पुलिस पर हमला दो,एवं लूट के तीन अभियुक्त शामिल हैं. तीन हथियार, तीन कारतूस, 22 ग्राम स्मैक,एक किलो नौ सौ ग्राम गांजा, दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल, एक ट्रैक्टर और 121 लॉटरी टिकट बरामद किया है. ऑपरेशन प्रहार के तहत गठित वज्र टीम के द्वारा 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. बिहार मद्य निषेध कानून के तहत 294 लीटर देसी शराब, 161. 535 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. गुंडा पंजी में 28 लोगों के नाम दर्ज किए गए है. इस अवधि में 37 जमानत, नौ अजमानतीय वारंट,एक स्थायी वारंट, दो कुर्की 15 इश्तेहार का निष्पादन किया गया.