रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, ऑपरेशन नवचेतना नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत अंबेडकर कॉलोनी जरलाही में मोजाहिदपुर थाना के द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान। इस कार्यक्रम के तहत मोजाहिदपुर पुलिस के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया गया जिसमें लोगों को शराब से दूरी बनाकर रखने की बात कही गई।
वहीं युवा समाजसेवी छोटेलाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आय दिन लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं, इसे रोकने को लेकर हम लोगों को विशेष मुहिम चलानी चाहिए, उसके लिए बच्चे और महिलाएं भी अपने घरों के पुरुष को समझाएं साथ ही साथ ऑपरेशन नवचेतना नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को शराब से दूर रहने की भी बात कहें। उन्होंने कहा कि जहां से शराब की तस्करी होती है उस पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है ।आज के युवा नशा के चलते अपने समाज के साथ-साथ पूरे देश को खोखला करते जा रहे हैं ।उसे बचाना हम लोगों की प्राथमिकता है। साथ ही साथ प्रशासन को भी इसमें पूर्णरूपेण सहयोग करना पड़ेगा।
नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में वसीम खान उर्फ लल्लू के अलावे दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।