


नवगछिया : 19 जनवरी को ओशो परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर स्वामी आनंद देव के निज आवास में विशेष ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुंडलिनी ध्यान, ब्रह्मनाद, नृत्य ध्यान, ओशो प्रवचन, गुरु वंदना और भजनों के माध्यम से सभी ओशो सन्यासी व ओशो प्रेमियों ने आनंद और शांति का अनुभव किया।

कार्यक्रम में मां नंदनी, स्वामी ज्ञाननंद, स्वामी प्रेमी प्रफुल, स्वामी ध्यान नीरज, ओशो प्रीति, विशाल, नीतिश, आनंद, जसवंत देव, परिणीता, रवि, अंजलि, सुधा, शिवम और अंश समेत कई ओशो प्रेमियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की।
यह आयोजन ओशो की शिक्षाओं और ध्यान की अद्वितीय विधियों को आत्मसात करने और उनके प्रति समर्पण का प्रतीक रहा। सभी उपस्थित जनों ने इस अवसर को अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आनंद का संचार करने वाला बताया।

