


नवगछिया – नवगछिया टोल प्लाजा के पास हुए एक ऑटो और मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर में बुधवार को देर शाम दोनों वाहनों के सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में खगड़िया जिले के मानसी ठाठा निवासी राजकुमार यादव और रितेश राज है. दोनों को एनएचआई के एम्बुलेंस से इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया है. समाचार लिखे जाने तक दोनों घयलों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.
