बेटी ने पिता को 35 लाख का फ्लैट किया गिफ्ट
रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर
भागलपुर,सच ही कहा गया है अगर इरादे नेक हो तो सफलता कदम चूमती है, इस कहावत को ऑटो ड्राइवर की बेटी सॉफ्टवेयर इंजीनियर नेहा ने सच कर दिखाया।
बताते चलें कि भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के तगेपुर निवासी मुकेश मोहन मिश्रा की बेटी नेहा ने सचमुच अजूबा कारनामा कर दिखाया है। दरअसल अमेज़न कम्पनी में काम कर रही सॉफ्टवेयर इंजीनियर नेहा ने अपनी कमाई से अपने माँ पिताजी को 35 लाख का फ्लैट गिफ्ट किया है।
नेहा दो साल से अपने घर से वर्क फ्रॉम होम कर रही है। साथ ही घर के कामों में भी माँ का हाथ बंटाती है। नेहा ने कहा की मैंने अमेजॉन के इंटरनल एग्जाम को पास किया,आज सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में डाटा एनालिसिस्ट के तौर पर कार्य कर रही हूं।नेहा को अमेज़न द्वारा 9.8 लाख रुपये सालाना पैकेज दिया जा रहा है।
मीडिया से बात करते हुए नेहा ने बताया कि 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद घर की दिक्कत हुई, 40 साल से किराए के मकान में रह रहे थे।
नेहा ने बैंक में घर लेने के लिए लोन अप्लाई किया,30 लाख का लोन अप्रूव होते ही जीरोमाइल के बसन्त विहार में दो बीएचके फ्लैट ले ली।अभी इस घर में नेहा के साथ उनकी मां शारदा मिश्रा, पिताजी और दादी रहती है। नेहा का छोटा भाई हैदराबाद से बीकॉम कर रहा है।
नेहा के पिता मुकेश मोहन मिश्रा पेशे से ऑटो चालक थे। भागलपुर में ही ऑटो चलाते थे। फिर 2014 में हाई कोर्ट से केस जीतने के बाद उन्हें शिक्षा विभाग में परिचारी के पद पर नौकरी हुई।मुकेश बताते हैं कि बहुत मुश्किल से हमने ऑटो चला कर अपनी बेटी नेहा को पढ़ाया, नेहा की 12वीं तक की शिक्षा माउंट कार्मेल भागलपुर से हुई है।
वर्ष 2016 में 12वीं करने के बाद नेहा के अंक को देख कर उसे हैदराबाद स्थित सैन फ्रांसिस्को वूमेन कॉलेज में इंजीनियरिंग में दाखिला मिला,जहां से उसने अपने मेहनत के दम पर वर्ष 2019 में अमेजॉन जैसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब हासिल की।